Advertisement

बिना वैक्सीन सर्टिफिकेट के सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगी सैलरी, इस राज्य ने जारी किया आदेश

देशभर में कोरोना वायरस का खतरा दोबारा बढ़ रहा है। ऐसे में राज्य सरकारों ने एतिहात के तौर पर सख्त कदम...
बिना वैक्सीन सर्टिफिकेट के सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगी सैलरी, इस राज्य ने जारी किया आदेश

देशभर में कोरोना वायरस का खतरा दोबारा बढ़ रहा है। ऐसे में राज्य सरकारों ने एतिहात के तौर पर सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। पंजाब सरकार ने बिना वैक्सीन सर्टिफिकेट के सरकारी कमर्चारियों को सैलरी नहीं देने का फैसला किया है। पंजाब सरकार की ओर से इस बारे में आधिकारिक आदेश जारी किया गया है।

पंजाब सरकार ने साफ किया है कि जिन सरकारी कर्मचारियों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें सैलरी नहीं दी जाएगी। सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, ''जिन सरकारी कर्मचारियों के पास वैक्सीन के सर्टिफिकेट हैं सिर्फ उन्हें सैलरी मिलेगी, जिन कर्मचारियों के पास वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं है उन्हें सैलरी नहीं दी जाएगी।''

सैलेरी लेने के लिए सरकारी कर्मचारियों को पंजाब सरकार के जॉब पोर्टल पर अपने वैक्सीन सर्टिफिकेट जमा करने होंगे। पंजाब सरकार ने कहा है कि जिन भी कर्मचारियों ने वैक्सीन के दोनों डोज लिए हैं या फिर सिंगल डोज लिया है वो जॉब पोर्टल पर अपने सर्टिफिकेट अपलोड करें।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad