पंजाब कांग्रेस आलाकमान से पिछले कई दिनों से नाराज चल रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री अश्वनी सेखड़ी के सोमवार को अकाली दल में शामिल होने की चर्चाओं के बीच नया मोड़ आ गया है। सोमवार को अश्वनी सेखड़ी की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खबर है कि आज सेखड़ी अकाली दल ज्वाइन करने वाले थे। वहीं, राजकुमार वेरकी ने दावा किया है कि अश्वनी सेखड़ी अकाली दल नहीं ज्वाइन करेंगे।
जानकारी के मुताबिक अकाली दल के सुप्रीमो सुखबीर बादल खुद आज अश्वनी सेखड़ी को अकाली दल ज्वाइ करवाने वाले थे। लेकिन खबर आ रही है कि अश्वनी सेखड़ी की अचानक तबियत बिगड़ गई है, जिससे उन्हें अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है।
पाला बदलने की चर्चाओं के बीच कांग्रेस में तूफान मच गया।। अश्वनी सेखड़ी को रोकने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जुट गए हैं। राजकुमार वेरकी ने दावा किया है कि अश्वनी सेखड़ी अकाली दल नहीं ज्वाइन करेंगे। उन्होंने कहा कि अश्वनी सेखड़ी की हरीश रावत, सुनील जाखड़ से बात करवाई गई है। इसके साथ ही सेखड़ी की मुलाकात राहुल गांधी से करवाई जाएगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज चल रहे अश्वनी सेखड़ी अकाली दल में शामिल होने वाले हैं। उधर, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी सेखड़ी से बात की है। राहुल गांधी ने सेखड़ी को दिल्ली भी बुलाया। फिलहाल इस मसले पर अश्वनी सेखड़ी ने मीडिया कोई बातचीत नहीं की।