Advertisement

पंजाब चुनाव: जनता चुनेगी 'आप' का सीएम फेस! अरविंद केजरीवाल ने फोन नंबर जारी कर मांगे सुझाव

पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्टियां नए-नए पैतरा आजमा रही हैं। इसी...
पंजाब चुनाव: जनता चुनेगी 'आप' का सीएम फेस! अरविंद केजरीवाल ने फोन नंबर जारी कर मांगे सुझाव

पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्टियां नए-नए पैतरा आजमा रही हैं। इसी बीच, आम आदमी पार्टी ने एक नम्बर जारी कर जनता से सुझाव मांगा है कि उनके हिसाब से आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा कौन होना चाहिए।

गौरतलब हो कि आप के तरफ से पंजाब में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा इसको लेकर पेंच फंसा हुआ है। गुरुवार को पंजाब चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जितने भी चैनल सर्वे करा रहे हैं, उनमें आप सबसे बड़ी पार्टी बनकर बनकर सामने आ रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अब हम मंजिल पर पहुँच गए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी 60 नहीं, कम से कम 80 सीटें आनी चाहिए। ये तो तय है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है और यहां कि जनता ही अपना मुख्यमंत्री चुनेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad