पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की चन्नी सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है, दरअसल चन्नी सरकार ने किसानों के दो लाख तक का कर्जा माफ करने का फैसला लिया है। सरकार के इस निर्णय से लगभग दो लाख परिवारों को राहत मिली है।
सीएम चन्नी ने कहा है कि सरकार किसानों का कर्ज माफ करने के लिए 12 सौ करोड़ रुपये की धनराशि जारी करेगी। इससे पांच एकड़ तक के जमीन मालिकों के दो लाख तक कर्ज पूरी तरह माफ हो जाएंगे। चन्नी सरकार के मुताबिक जमीन गिरवी रखने वाले बैंकों का भी दो लाख तक का कर्ज माफ होगा।
Punjab govt has decided to waive off debt up to Rs 2 lakh for farmers who have land up to 5 acres - to be implemented in 10 days. We've also waived off debt of landless labourers; decision to form a Commission for General category has been passed: Punjab CM Charanjit Singh Channi pic.twitter.com/hkMCCkEJtf
— ANI (@ANI) December 24, 2021
गौरतलब है कि पंजाब सरकार जनरल कैटेगरी कमिशन बना रही है, जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है।
बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने 5.63 लाख किसानों का 4 हजार 610 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था। इनमें से 1.34 लाख छोटे किसानों को 980 करोड़ रुपये की राहत मिली थी। वहीं, 4.29 लाख सीमांत किसानों को 3 हजार 630 करोड़ रुपये की कर्ज माफी का फायदा मिला था।
संयुक्त किसान मोर्चा की एक और बड़ी मांग को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने पंजाब पुलिस द्वारा उन किसानों के खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकी 31 दिसंबर तक रद्द करने की भी घोषणा की है, जिन्होंने राज्य में काले कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध किया था।