Advertisement

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को दी 'जेड' कैटेगरी की सुरक्षा

केंद्र सरकार ने पंजाब के हालातों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अकाल तख्त के जत्थेदार...
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को दी 'जेड' कैटेगरी की सुरक्षा

केंद्र सरकार ने पंजाब के हालातों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह  को जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। सूत्रों के मुताबिक पंजाब सरकार ने सुरक्षा हटा ली थी।जत्थेदार हरप्रीत सिंह को सीआरपीएफ द्वारा यह सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इस बाबत अधिकारिक आदेश जारी किए जा चुके हैं।

केंद्र सरकार के इस फैसले की सराहना करते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इसे स्टेट्स सिंबल के तौर पर नहीं देखना चाहिए। जिस जगह पर धार्मिक गुरु हैं एक छोटी सी अप्रिय घटना भी बड़ी घटना बन सकती है वो सरकार के फैसले को उचित मानते हैं। 

गौरतलब है कि पंजाब में वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा वापिस लेने के मामले में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी सरकार की किरकिरी हुई है। दरअसल पिछले दिनों में जिन 424 लोगों की सुरक्षा घटाने का ऐलान पंजाब सरकार की और से किया गया था उसमें अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी शामिल है। पंजाब सरकार के इस फैसले की बड़े पैमाने पर आलोचना भी हुई थी। विपक्षी दलों ने कहा था कि मान सरकार धार्मिक नेताओं की सुरक्षा को कमतर आंक रही है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad