हरियाणा के गुरुग्राम में कॉमेडियन कुनाल कामरा के प्रस्तावित शो का शहर में विरोध शुरू हो गया है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने जिला उपायुक्त को पत्र लिख शो को रद्द कराने की मांग की है।
विहिप ने अपने पत्र में लिखा है, ''कॉमेडियन कुनाल कामरा का 17 सितंबर को शहर में कार्यक्रम है। वह हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते हैं, जिससे जिले में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो सकता है।''
यहां पढ़ें पूरा लेटर
पत्र में कहा गया है कि कामरा के खिलाफ पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं। इस कार्यक्रम को तत्काल रद्द कराया जाए नहीं तो विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
पत्र में उनकी तरफ से कहा गया है कि वह कॉमेडियन कामरा हिंदू देवताओं पर मजाक करते हैं। उनके जोक्स से जिले में तनाव के स्थिति पैदा हो सकती है। इसलिए उनकी मांग है कि कॉमेडियन कामरा के शो को रद्द किया जाए।