पंजाब कांग्रेस में जारी कलह अभी भी बरकरार है। नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों के बेबाक बयानों से उठे विवाद के बीच मालविंदर सिंह माली ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है। इसके बावजूद ऐसा लग रहा है कि पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के बीच खिंची तलवारें मयान में जाती नहीं दिख रही हैं। यही वजह है कि सिद्धू ने एक सभा में कहा कि अगर मुझे निर्णय लेने की आजादी नहीं दी गई, तो मैं ईंट से ईंट बजा दूंगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धू के इस पलटवार पर पंजाब कांग्रेस के प्रभारी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। हालांकि उन्होंने संकेत दिए हैं कि वह शनिवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पंजाब कांग्रेस में तनाव के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा है कि अगर आप मुझ निर्णय नहीं लेने देते हो, मैं किसी को छोडूंगा नहीं…(ईंट से ईंट बजा दूंगा) …” पंजाब कांग्रेस प्रमुख सिद्धू का आज शुक्रवार को यह बयान तब आया है, जब कश्मीर पर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में आए उनके सलाहकार मलविंदर सिंह ने अपनी जिम्मेदारी छोड़ दी है।
#WATCH:"... If you don't let me take decisions, I won't spare... (ent se ent baja dunga)...": Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu pic.twitter.com/1KeMuPBlZy
— ANI (@ANI) August 27, 2021
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘मैंने पार्टी आलाकमान से कहा है कि अगर मैं पंजाब के लोगों और पंजाब मॉडल की उम्मीदों पर खरा उतरने में सक्षम हुआ तो, मैं कांग्रेस को दो दशकों तक तस्वीर से बाहर नहीं जाने दूंगा। सिद्धू ने आगे कहा, “लेकिन अगर आप मुझे निर्णय लेने की अनुमति नहीं देंगे, तो मैं दांतहीन हो जाऊंगा। राज्य के संसाधन निजी जेब में जा रहे हैं।
बता दें मलविंदर सिंह माली ने विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के बाद अब खुद को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार की जिम्मेदारी अलग कर लिया है। सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने टि्वटर में एक पत्र जारी करते हुए लिखा है, “मैं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को सुझाव देने के लिए दी गई अपनी सहमति वापस लेता हूं’’।
वहीं, पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार के बयान पर कहा, सलाहकार ने कहा है कि ये मेरा निजी मामला है और ये मामला समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा है कि मैंने सिद्धू के सलाहकार के तौर पर ये बयान नहीं दिया है। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा, पंजाब में सब चीज़ें ठीक से चल रही हैं, चुनाव जब नज़दीक होते हैं तो थोड़ी हलचल होती है। इसका मतलब ये नहीं है कि सबकुछ सामान्य नहीं है।