Advertisement

छिहत्तर प्रतिशत भारतीयों की स्वास्थ्य संबंधी आदतें परिवार व दोस्तों से प्रभावित होती हैं: सर्वेक्षण

भारत में फिल्मी कलाकारों और सोशल मीडिया के सितारों से नहीं बल्कि लोग स्वास्थ्य संबंधी आदतों को लेकर...
छिहत्तर प्रतिशत भारतीयों की स्वास्थ्य संबंधी आदतें परिवार व दोस्तों से प्रभावित होती हैं: सर्वेक्षण

भारत में फिल्मी कलाकारों और सोशल मीडिया के सितारों से नहीं बल्कि लोग स्वास्थ्य संबंधी आदतों को लेकर अपने परिवार और दोस्तों से प्रभावित होते हैं। एक नए सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आई है। सर्वेक्षण के मुताबिक 76 प्रतिशत भारतीयों की स्वास्थ्य संबंधी आदतें परिवार और दोस्तों से प्रभावित होती हैं, विशेष रूप से वजन कम करने के मकसद से अपनाई जाने वाली आदतें।

'फिटनेस टेक्नोलॉजी ऐप’ फिटेलो की ओर से किए गए इस सर्वेक्षण के मुताबिक 58 प्रतिशत भारतीय वजन घटाने के बारे में तभी सोचते हैं जब उनके कपड़ों का आकार बढ़ जाता है जबकि उनमें से 46 प्रतिशत लोग परिवार और दोस्तों द्वारा उनके शरीर के वजन पर आकस्मिक टिप्पणियों के बाद अपने खाने की आदतों पर पुनर्विचार करते हैं।

 इस सर्वेक्षण से यह पता चला है कि लोकप्रिय धारणा के विपरीत कि मशहूर हस्तियां और सोशल मीडिया सितारे स्वास्थ्य विकल्पों को प्रभावित करते हैं, 76 प्रतिशत भारतीय स्वास्थ्य लक्ष्यों, विशेष रूप से वजन घटाने के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों से अधिक प्रभावित होते हैं।

इस सर्वेक्षण में 18 से 63 वर्ष आयु वर्ग के पांच हजार लोगों को शामिल किया गया जिनमें से 77 प्रतिशत महिलाएं थीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad