Advertisement

शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष से विदाई भाषण, "आज का भारत अभी भी सारे जहां से अच्छा"

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने 13 जुलाई 2025 को अंतरराष्ट्रीय...
शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष से विदाई भाषण,

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने 13 जुलाई 2025 को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर Axiom-4 मिशन की विदाई समारोह में भावुक भाषण दिया। उन्होंने कहा, “यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। इसे खास और शानदार उन लोगों ने बनाया, जो इसमें शामिल थे।” शुभांशु ने भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के 1984 के ऐतिहासिक शब्दों को दोहराते हुए कहा, “आज का भारत अंतरिक्ष से महत्वाकांक्षी दिखता है, निडर दिखता है, आत्मविश्वास से भरा दिखता है, गर्व से भरा दिखता है, और आज का भारत अभी भी सारे जहां से अच्छा दिखता है। जल्द ही मुलाकात होगी।”

शुभांशु, जो Axiom-4 मिशन के पायलट हैं, 26 जून से ISS पर थे। उन्होंने 18 दिन तक 60 वैज्ञानिक प्रयोग किए, जिनमें मांसपेशियों के नुकसान का अध्ययन, मस्तिष्क-कंप्यूटर इंटरफेस विकसित करना, और अंतरिक्ष में मूंग और मेथी के बीज उगाना शामिल था। उन्होंने माइक्रोएल्गी प्रयोग भी किया, जो भविष्य में गहरे अंतरिक्ष मिशनों के लिए भोजन, ऑक्सीजन और जैव-ईंधन प्रदान कर सकता है। शुभांशु ने अपने साथ आम रस और गाजर का हलवा ले गए थे, जबकि पोलिश अंतरिक्ष यात्री स्लावोस ने पत्तागोभी और मशरूम के साथ पियोगी ले गए थे।

Axiom-4 दल, जिसमें कमांडर पैगी व्हिट्सन, शुभांशु, स्लावोस उज्नान्स्की-विस्निव्स्की और टिबोर कपु शामिल हैं, 14 जुलाई को सुबह 7:05 बजे ET (4:35 बजे IST) ड्रैगन अंतरिक्षयान “ग्रेस” से ISS से अलग होगा। यह दल 15 जुलाई को दोपहर 3 बजे IST कैलिफोर्निया तट पर उतरेगा। ISRO के अनुसार, शुभांशु सात दिन के पुनर्वास कार्यक्रम से गुजरेंगे ताकि पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण में फिर से ढल सकें। ISRO ने इस मिशन के लिए 550 करोड़ रुपये खर्च किए, जो 2027 में गगनयान मिशन की योजना के लिए महत्वपूर्ण है।

शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, “उनका मिशन अच्छा चल रहा है, यह देखकर बहुत अच्छा लगता है।” यह मिशन भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम और भावी भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए मील का पत्थर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad