मुंबई में एलफिंस्टन रोड और परेल के लोकल रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले ओवरब्रिज पर मची भगदड़ में 22 लोगों की मौत हो गयी है। जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार की सुबह अचानक बारिश होने लगी। जिसके वजह से पुल पर अचानक भीड़ गई और बाद में एक व्यक्ति के फिसलने की वजह से भगदड़ मच गई, जिसकी वजह से हादसा हुआ। उन्होंने 22 लोगों के मरने की पुष्टि की है।
Death of 22 people have been confirmed & 27 have been injured: Anil Saxena, DG PR, Railway #mumbaistampede pic.twitter.com/pWAPe1TIbP
— ANI (@ANI) 29 September 2017
हादसे के बाद से फुटऑवर ब्रिज को बंद कर दिया गया है। घायलों को केईएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच कर राहत और बचाव कार्य किया।
#NDRF team reaches the site of #MumbaiStampede; 22 people have lost their lives so far. 27 injured #Elphinstone pic.twitter.com/9bE1os6wa6
— ANI (@ANI) 29 September 2017
हादसे की वजह?
जानकारी के मुताबिक सुबह 10.30 बजे तेज बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण फुटऑवर ब्रिज पर भीड़ थी।
1/3 During heavy rains, due to stampede like situation on North Foot Over Bridge at Elphinsten Road station at about 10.30 am @drmbct
— Western Railway (@WesternRly) 29 September 2017
गौरतलब है कि मुंबई में जमकर बारिश हो रही है। कहा जा रहा है कि भगदड़ की वजह से फुट ओवर ब्रिज की रेलिंग टूटकर गिर गई, जिससे यह दुर्घटना हो गई।
हेल्पलाइन नंबर
केईएम हॉस्पिटल: 022-24107000
मुंबई रेलवे कंट्रोल रूम: 022-23081725
फूटा लोगों का गुस्सा
#WATCH: Local voices concerns after death of 22 ppl in stampede at Elphinstone railway station's foot over bridge in Mumbai #mumbaistampede pic.twitter.com/xygnf4uX9N
— ANI (@ANI) 29 September 2017
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने जताया शोक
My deepest condolences to all those who have lost their lives due to the stampede in Mumbai. Prayers with those who are injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) 29 September 2017
<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en-gb"><p lang="hi" dir="ltr">मुंबई में भगदड़ के हादसे से गहरा दुःख हुआ। शाेक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना; घायलों के लिए प्रार्थना—राष्ट्रपति कोविन्द</p>— President of India (@rashtrapatibhvn) <a href="https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/913666713899687938?ref_src=twsrc%5Etfw">29 September 2017</a></blockquote>
<script async src="//platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
जांच के आदेश
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने हादसे के जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि वेस्टर्न रेलवे के अफसर इसकी जांच करेंगे।
Have ordered a high level enquiry headed by the Chief Safety Officer, Western Railways.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) 29 September 2017
मुआवजे की घोषणा
सरकार ने हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे हर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देगा। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार भी हर मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा अलग से देगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गंभीर रूप से घायल प्रत्येक व्यक्ति को 1 लाख रुपये और मामूली घायल लोगों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।