दिल्ली में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों के दैनिक आंकड़े ने एक बार फिर आठ माह पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। शनिवार को कुल 20,181 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 7 मरीजों की मौत हुई है। पॉजिटिविटी रेट 19.60 फीसदी पहुंच गया है। एक दिन में संक्रमण के मामलों में 3 हजार की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
इससे पहले 5 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले मिले थे। तब 5 मई 20,960 केस दर्ज हुए थे। संक्रमण दर 9 मई के बाद से सबसे ज्यादा स्तर पर है। 9 मई को संक्रमण दर 21.66% फीसदी थी। सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 48,178 हो गई है। करीब साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा है। 18 मई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज राजधानी में हो गए हैं। ये आंकड़ा 18 मई को 50,163 था।
कोरोना अस्पतालों में कुल 1586 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 106 कोविड संदिग्ध हैं और 1480 कन्फर्म कोरोना मरीज हैं.इन कुल 1480 मरीजों में 1308 दिल्ली से हैं और 172 दिल्ली से बाहर के हैं। 7 मरीजों की मौत के साथ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,143 हो गया है। होम आइसोलेशन में 25,909 मरीज हैं। वहीं, ओमिक्रॉन का खतरा भी दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा है। आज राजधानी में ओमिक्रॉन के 48 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
इस बीच दिल्ली सरकार के 14 अस्पतालों में कोविड के सामान्य और आईसीयू बेड्स की संख्या में इजाफा किया गया है। 14 अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के लिए अब कुल 5650 कोविड बेड और 2075 आईसीयू बेड्स हो गए हैं।