राजधानी दिल्ली में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। पुलिस ने इस छापेमारी में 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस छापेमारी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, स्पेशल ब्रांच और लोकल पुलिस शामिल है। बताया गया कि निजामुद्दीन, रोहिणी में छापा मारा गया है।
दिल्ली में जामिया, उत्तर पूर्वी दिल्ली, केंद्रीय दिल्ली, पूर्व दिल्ली और बाहरी दिल्ली के भी छापा मारा गया है। दिल्ली के जामिया इलाके से लिया गया करीब एक दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। पीएफआई से जुड़े मामले पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तफ्तीश और कार्रवाई कर रही है।
#UPDATE | 30 people have been arrested, says Delhi Police
Joint raids by a Central agency and Delhi Police are underway at places related to PFI in different parts of the national capital including Nizamuddin, Shaheen Bagh area.
— ANI (@ANI) September 27, 2022
बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के दौरान जामिया मिलिया विश्वविद्यालय इलाके के आसपास धारा 144 लगाई गई है। छापेमारी के बाद शाहीन बाग में अर्धसैनिक बल लोकल पुलिस के साथ पूरे इलाके में राउंड लगा रही है।
इसके अलावा बुलन्दशहर में भी पीएफआई के कथित एजेंट के ठिकानों पर एटीएस की टीम ने छापेमारी की है। बुलंदशहर में पीएफआई के ठिकानों पर की एटीएस लखनऊ की टीम ने छापेमारी की। स्याना कोतवाली क्षेत्र से 1 संदिग्ध हिरासत में लेने का भी दावा है।