Advertisement

दिल्ली पुलिस और राजेश भारती गैंग के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए 4 गैंगस्टर, एक घायल

दिल्ली के छतरपुर इलाके में पुलिस की स्पेशल सेल और राजेश भारती गैंग के बीच हुई मुठभेड़ में 6 अपराधी मारे...
दिल्ली पुलिस और राजेश भारती गैंग के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए 4 गैंगस्टर, एक घायल

दिल्ली के छतरपुर इलाके में पुलिस की स्पेशल सेल और राजेश भारती गैंग के बीच हुई मुठभेड़ में 6 अपराधी मारे गए। एएनआई के मुताबिक, इसमें एक अपराधी घायल हुआ। साथ ही 6 पुलिसवाले भी जख्मी हैं।

साउथ दिल्ली के छतरपुर इलाके में मुठभेड़ हुई। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी कि राजेश भारती, अपनी गैंग के साथ छतरपुर में किसी वारदात को अंजाम देने आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आमना-सामना होने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की।

कौन है राजेश भारती?

राजेश भारती हरियाणा के जींद का रहने वाला है। उसके खिलाफ धारा 302 और 307 जैसी गंभीर धाराओं में दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में कई केस दर्ज हैं। वह खासतौर पर साउथ दिल्ली में अपराध को अंजाम देकर हरियाणा भाग जाता था। राजेश भारती पर 1 लाख का इनाम रखा गया है।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad