Advertisement

दिल्‍ली : वेतन बढ़ोत्‍तरी की मांग, 40 अस्‍पतालों की 50 हजार नर्सें हड़ताल पर

दिल्ली में वेतन बढ़ोतरी को लेकर सरकारी अस्‍पतालों की नर्सें 2 सितंबर से हड़ताल पर चली गई हैंं। 40 सरकारी अस्‍पतालों की करीब 50 हजार नर्सों के काम ठप्‍प करने के बाद दिल्‍ली की चिकित्‍सा सेवा को झटका लगेगा। दिल्‍ली सरकार ने हालांकि असेंशियल सर्विस मैन्टेनेंस एक्ट एस्‍मा लगा दिया है लेकिन नर्सों का इस पर कोई असर नहीं दिखा। उन्‍होंने साफ कहा है कि वह आश्‍वासन के बाद भी काम पर नहीं लौटेंगी। स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा डालने पर नर्सों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
दिल्‍ली : वेतन बढ़ोत्‍तरी की मांग, 40 अस्‍पतालों की 50 हजार नर्सें हड़ताल पर

बरसात के माैसम में डेंगू और चिकनगुनिया के अधिकांश रोगी अस्‍पतालों का चक्‍कर काट रहे हैं। वहीं नर्सों की हड़ताल से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। नर्सों की मांग है कि सातवें वेतन आयोग की तर्ज पर उनकी भी सैलरी बढ़ाई जानी चाहिए। नर्सों की ये हड़ताल दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले अस्पतालों के आलावा एमसीडी और एनडीएमसी के अस्पताल, रेलवे के अस्पतालों में भी है।

नर्सों की हड़ताल अनिश्चितकालीन है, इसलिए अगर सरकार ने तुरंत इसे खत्म करने का रास्ता नहीं निकला तो सरकारी अस्पतालों में आने वाले दिनों में काफी परेशानी हो सकती है।

सूत्रों के मुताबिक नर्सें हड़ताल नहीं चाहती थी लेकिन सरकार ने लगातार मांगो को नजरअंदाज कर दिया। अप्रैल में स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने भी ग्रेड और एलाउन्स बढ़ाने का आश्‍वासन दिया पर कुछ नहीं हुआ। 10 साल से जब स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ नहीं किया और न ही सरकार की नीयत कुछ देने की है तो नर्सों को हड़ताल करनी पड़ी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad