महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 55,411 नये मामले दर्ज किए गए तथा 309 मरीजों की मौत हुयी। इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी के प्रसार से रोकने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी थी जिसमें तय किया गया कि रविवार को टास्क फोर्स की बैठक होगी और उसी दौरान लॉकडाउन लगाने के बारे में निर्णय लिया जायेगा।
बैठक के बाद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने संवाददाताओं को बताया कि कोरोना वायरस की श्रृंखला तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि रविवार को टास्क फोर्स की बैठक होगी जिसमें लॉकडाउन लगाने के संंबंध में निर्णय लिया जायेगा। श्री ठाकरे ने भी कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने की जरूरत है।
राज्य में अब तक इस महामारी से 33,43,951 प्रभावित हो चुके हैं, जबकि 57,638 इसके कारण जान गंवा चुके हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 53,005 इस संक्रमण से ठीक हुए हैं और इसके बाद राज्य में अब तक 27,48,153 लोग इस प्राण घातक विषाणु से निजात पा चुके हैं। राज्य में इस वायरस के मामलों में अचानक आई वृद्धि के कारण रिकवरी रेट गिरकर 82.18 पर आ गया है। राज्य में अब तक 2,18,51,235 लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है।