लेह लद्दाख की ट्रिप पर गए जयपुर के 6 डॉक्टर लापता हो गए हैं। ये सभी डॉक्टर 14 सितंबर को एक एसयूवी में सवार होकर जम्मू कश्मीर के लेह लद्दाख में छुट्टियां मनाने गए थे।
एएनआई के मुताबिक, जयपुर के 6 डॉक्टर- प्रदीप चौधरी, नीरज यादव, क्षितिज भारद्वाज, साहिल तिवारी, विश्व ओला और अभिषेक भारती अपनी यात्रा से वापस लौटते वक्त गायब हुए हैं। प्रदीप चौधरी की बहन का कहना है कि उन्होंने 14 सितंबर को एसयूवी से जयपुर से रवाना हुए थे और आखिरी बार 21 सितंबर को उनसे बात हुई तब वे सरचु में थे और वापस लौट रहे थे।
6 doctors from Jaipur- Pradeep Choudhary,Neeraj Yadav,Kshitij Bharadwaj,Sahil Tiwari,Vishwas Ola,Abhishek Bharti, who were on a trip to Leh Ladakh, are missing. Choudhary's sister says, "they left Jaipur in SUV on Sept 14 & last contacted us on Sep 21 from Sarchu on the way back" pic.twitter.com/MtfyfcML4z
— ANI (@ANI) September 24, 2018