राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। बीते एक दिन में कोरोना वायरस के 7,498 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही संक्रमण दर 10.59 फीसद हो गई है। बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 5760 केस दर्ज किए गए थे और 30 लोगों ने दम तोड़ दिया था।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को कोरोना के 7,498 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही 11,164 मरीज स्वस्थ हुए। पिछले 24 घंटे में 29 मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण दर 10.59 फीसद हो गई है। दिल्ली में अब कोरोना के 38,315 एक्टिव केस रह गए हैं, जिनमें से 28,733 होम आइसोलेशन में और कोरोना के 1887 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली में कुल कंटोनमेंट जोन की संख्या 43,662 है।
वहीं, दिल्ली के कल के कोरोना मामलों पर नजर डालें तो मंगलवार को यहां 6028 नए मामले सामने आए थे और 9,127 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए थे। हालांकि इस दौरान 31 लोगों की कोविड के चलते मौत भी हुई थी। कल तक दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 42,010 थी, जो आज घटकर 38,315 हो गई है। इसके अलावा कल दिल्ली में संक्रमण की दर 10.55 फीसदी थी।