Advertisement

मध्यप्रदेश के सागर जिले में दीवार ढहने से 9 बच्चों की दर्दनाक मौत, कई घायल

मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक गांव में रविवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दीवार ढहने की घटना में...
मध्यप्रदेश के सागर जिले में दीवार ढहने से 9 बच्चों की दर्दनाक मौत, कई घायल

मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक गांव में रविवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दीवार ढहने की घटना में नौ बच्चों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस हादसे में मरने वाले बच्चों की उम्र 10 से 14 साल है। बताया जा रहा है कि शाहपुरा में मंदिर के पास ये बच्चें पार्थिव शिवलिंग बना रहे थे। इस दौरान दीवार गिरने से सभी बच्चे उसकी चपेट में आ गए।

सागर के मंडल आयुक्त वीरेंद्र सिंह रावत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि अब तक मिली सूचना के अनुसार, शाहपुर गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दीवार ढहने की घटना में 10 से 15 साल के नौ बच्चों की मौत हो गई।

सागर के कलेक्टर दीपक आर्य का कहना है, “घटना सुबह करीब 8.30 बजे हुई. दीवार बच्चों के ऊपर गिर गई, जिससे 9 बच्चों की मौत हो गई और 2 का अस्पताल में इलाज चल रहा है।”

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad