साउथ की फिल्मों के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की फिल्म 'काला' को कर्नाटक में बैन किए जाने पर अभिनेता प्रकाश राज खुलकर सामने आये हैं। उनका कहना है कि फिल्म काला का कावेरी जल विवाद से कोई लेना-देना नहीं है फिर फिल्म को इसमें क्यों घसीटा जा रहा है? फिल्म इंडस्ट्री को ही हमेशा क्यों निशाना बनाया जाता है?
एएनआई से बातचीत में प्रकाश राज ने कहा, ‘एक फिल्म या किसी भी तरह का क्रिएटिव काम सॉफ्ट टारगेट नहीं होना चाहिए। जब आप समस्या को जीवित रखते हैं तो जाहिर है अराजक तत्व कानून अपने हाथ में लेंगे। सरकार को उन्हें बताना चाहिए कि कानून-व्यवस्था हमारा काम है। आप विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन आप एक फिल्म को रिलीज होने से नहीं रोक सकते।‘
उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक फिल्म चैंबर ने कहा है कि उन्होंने बैन के लिए नहीं कहा लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर दबाव महसूस कर रहे हैं और उन्होंने काला रिलीज न करने का फैसला किया है। अब स्थिति सरकार के हाथों में है।‘
प्रकाश राज ने प्रदेश सरकार से सवाल किया है कि वे काला के साथ भी वैसा ही करेंगे जैसा पद्मावत के साथ किया गया था।
रजनीकांत की फिल्म 'काला' 7 जून को रिलीज होने वाली है। रजनीकांत की फिल्मों के प्रति दक्षिण भारत में गजब की दीवानगी देखी जाती है। ऐसे में फिल्म के रिलीज को लेकर कोई भी विवाद राज्य सरकार की मुश्किलों को बढ़ा सकता है। चूंकि अब रजनीकांत ने राजनीति में एंट्री की भी घोषणा कर दी है, ऐसे में उनके बयानों को भी राजनीतिक रूप से गंभीरता से लिया जा रहा है।