Advertisement

फरीदकोट में लोगों ने पुलिस वाले को पेड़ से बांध कर पीटा, रेप की कोशिश का आरोप

पंजाब के फरीदकोट के मचाकी कला में एक हवलदार को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। गांव वालो ने...
फरीदकोट  में लोगों ने पुलिस वाले को पेड़ से बांध कर पीटा, रेप की कोशिश का आरोप

पंजाब के फरीदकोट के मचाकी कला में एक हवलदार को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। गांव वालो ने कोटकपूरा सदर थाने के हवलदार इकबाल सिंह को पेड़ से बांधकर पीटा। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। दरअसल, एक महिला का आरोप है कि पुलिस वाला शराब के नशे में उसके घर में जबर्दस्ती घुसकर उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोटकपुरा के एसएचओ मुख्तार सिंह कहते हैं, "हमें एक फोन आया कि एक पुलिसकर्मी को गांव के स्थानीय लोगों ने बांध कर पीटा है, हमने उसे बचाया और आगे की जांच प्रक्रिया में है।"

ऐसे तो किसी पुलिस वाले की पिटाई का यह पहला मामला नहीं है। पिछले दिनो ही जयपुर के सामोद थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी के आरोपियों को पकड़ने आई दादिया पुलिस टीम पर ग्राम मोरीजा में 9 जुलाई को हमला करने वाले आरोपियों को 10 जुलाई को सामोद पुलिस ने करीब 14 अरोपियों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए सभी 14 आरोपियों को न्यायाधीश ने रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। आरोपियों में हमला करने वाली पांच महिलाएं भी शामिल थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad