Advertisement

यूनिवर्सिटी औफ लौद्ज, पोलैंड के एकेडेमिक शिष्टमंडल ने किया आईपी यूनिवर्सिटी का दौरा, कुलपति बोले- ग्लोबल रैकिंग के लिए शोध जरूरी

यूनिवर्सिटी औफ लौद्ज़, पोलैंड के एक एकेडेमिंक शिष्टमंडल ने आज आईपी यूनिवर्सिटी का दौरा किया। इस...
यूनिवर्सिटी औफ लौद्ज, पोलैंड के एकेडेमिक शिष्टमंडल ने किया आईपी यूनिवर्सिटी का दौरा, कुलपति बोले- ग्लोबल रैकिंग के लिए शोध जरूरी

यूनिवर्सिटी औफ लौद्ज़, पोलैंड के एक एकेडेमिंक शिष्टमंडल ने आज आईपी यूनिवर्सिटी का दौरा किया। इस शिष्टमंडल में उस यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्र के  जाने- माने अध्यापक प्रोफ़ेसर एंडरजेज पिसजेवसकी और याकूब पिसजेवसकी शामिल थे। शिष्टमंडल ने आईपी यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा से मुलाक़ात की।

इस मुलाक़ात में दोनों यूनिवर्सिटी के बीच शोध के छेत्र में गठजोड़ के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। कुलपति प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा ने कहा कि हमें शोध पर विशेष बल देने की ज़रूरत है तभी हम ग्लोबल रैंकिंग में अपनी जगह बना पाएँगे।

इस अवसर पर आईपी यूनिवर्सिटी के विदेशी मामलों के निदेशालय के सह- निदेशक प्रो. गगनदीप शर्मा भी उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि आईपी यूनिवर्सिटी का एक दर्जन से भी अधिक प्रमुख विदेशी यूनिवर्सिटी के साथ शोध एवं अन्य छेत्रों में गठजोड़ है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad