Advertisement

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश ने मचाया कहर, दो दिन में 33 लोगों की मौत

  उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन प्रशासन ने बताया कि पिछले दो दिनों में 33 लोगों की मौत बारिश की वजह से हुई...
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश ने मचाया कहर, दो दिन में 33 लोगों की मौत

  उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन प्रशासन ने बताया कि पिछले दो दिनों में 33 लोगों की मौत बारिश की वजह से हुई है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बाद उत्तर प्रदेश भ्‍ाारी बारिश्‍ा के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राज्य आपदा प्रबंधन ने बताया कि 26 और 27 जुलाई को भारी बारिश, बिजली और आंधी तूफान से उत्तर प्रदेश में 33 लोगों की मौत हो गई, ‌जिनमें से आगरा में 6, मुजफ्फरनगर और कासगंज में  3-3, मेरठ और मैनपुरी में 4- 4 तथ्‍ाा बरेली में 2 मौतें हुई हैं।

इसके अलावा राज्य आपदा प्रबंधन प्रशासन ने बताया कि 26-27 जुलाई को भारी बारिश के कारण कानपुर देहात, मथुरा, गाजियाबाद, हापुड़, रायबरेली, जालौन, जौनपुर, प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, बुलंदशहर और अमेठी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

गौरतलब है कि भारी बारिश की वजह से राज्य की प्रमुख नदियां गंगा, यमुना और घाघरा समेत कई नदियां उफान पर हैं। वाराणसी के घाटों पर पानी भर गया है। इतना ही नहीं यहां के निचले इलाकों में भी पानी भर गया है।

 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad