मोल भाव करते हुए किसान 40 पर अड़ गए और प्रशासन 36 तक देने को तैयार हुआ। किसानों के अड़ने पर डीसी केके यादव ने कहा न की आपकी न हमारी 37 लाख डन। सभी किसानों ने आपस में बात की और सहमति दिखा दी। प्रशासन को एयर फोर्स स्टेशन के साथ ही सिविल एयरपोर्ट बनाने के कंदोला गांव की 41.12 एकड़ जमीन एक्वायर करनी है।
 गौर हो इससे पहले हुई बैठक में प्रशासन किसानों को 28 लाख प्रति एकड़ देने की ऑफर कर रहा था। लेकिन किसान 50 लाख रुपए प्रति एकड़ की मांग कर रहे थे। मौके पर पूर्व ब्लाक समिति सदस्य लंबरदार कंवरजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, मनोहर सिहं, बलबीर सिंह, सरबजीत सिंह, प्रदीप सिंह, सूबेदार सिंह, गुरदयाल सिंह, जोगिंदर सिंह, इंदरपाल सिंह, जगदीप सिंह, साबी सिंह, करनदीप सिंह, गुरबिंदर सिंह, जगमोहन सिंह, गुरप्रीत सिंह मौजूद रहे।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    