Advertisement

आदमपुर एयरपोर्ट के लिए लैंड डील फाइनल, किसानों को मिलेंगे सवा 15 करोड़

प्रशासन और किसानों के बीच आदमपुर में सिविल एयरपोर्ट बनाने को लेकर जमीन अधिग्रहण मामला सुलझ गया। किसान प्रशासन को जमीन देने को तैयार हो गए। प्रशासन प्रति एकड़ 37 लाख रुपए के हिसाब से सवा 15 करोड़ रुपए देगा। डीसी केके यादव के साथ तीसरी बैठक में प्रशासन 28 लाख प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को पैसे देने की शर्त रखी तो किसान नहीं माने।
आदमपुर एयरपोर्ट के लिए लैंड डील फाइनल, किसानों को मिलेंगे सवा 15 करोड़

मोल भाव करते हुए किसान 40 पर अड़ गए और प्रशासन 36 तक देने को तैयार हुआ। किसानों के अड़ने पर डीसी केके यादव ने कहा न की आपकी न हमारी 37 लाख डन। सभी किसानों ने आपस में बात की और सहमति दिखा दी। प्रशासन को एयर फोर्स स्टेशन के साथ ही सिविल एयरपोर्ट बनाने के कंदोला गांव की 41.12 एकड़ जमीन एक्वायर करनी है।


गौर हो इससे पहले हुई बैठक में प्रशासन किसानों को 28 लाख प्रति एकड़ देने की ऑफर कर रहा था। लेकिन किसान 50 लाख रुपए प्रति एकड़ की मांग कर रहे थे। मौके पर पूर्व ब्लाक समिति सदस्य लंबरदार कंवरजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, मनोहर सिहं, बलबीर सिंह, सरबजीत सिंह, प्रदीप सिंह, सूबेदार सिंह, गुरदयाल सिंह, जोगिंदर सिंह, इंदरपाल सिंह, जगदीप सिंह, साबी सिंह, करनदीप सिंह, गुरबिंदर सिंह, जगमोहन सिंह, गुरप्रीत सिंह मौजूद रहे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad