Advertisement

गोरखपुर के बाद अब छत्तीसगढ़ के अस्पताल में ऑक्सीजन ना मिलने से 3 बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर त्रासदी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से तीन बच्चों की मौत हो गई।
गोरखपुर के बाद अब छत्तीसगढ़ के अस्पताल में ऑक्सीजन ना मिलने से 3 बच्चों की मौत

एएनआई के मुताबिक, रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई नहीं होने पर तीन बच्चों की मौत के समाचारों को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री रमनसिंह ने सोमवार को जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अस्पताल में बच्चों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए, मृतक बच्चों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा।

 

बता दें कि यह मामला रविवार को उस समय का है, जब ऑक्सीजन सप्लाई विभाग में कार्यरत ऑपरेटर रवि चन्द्रा ड्यूटी पर था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्यूटी पर रहने के बावजूद उसने जमकर शराब पी और शराब के नशे में वह सो गया, जिसकी वजह से एसएनसीयू में बच्चों को दी जा रही ऑक्सीजन खत्म हो गई और गंभीर हालत में भर्ती बच्चों की मौत हो गई।

गौरतलब है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर के बीआरडी अस्तपाल में इंसेफेलाइटिस से पीड़ित बच्चों की कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई थी। 11 अगस्त को करीब 30 बच्चों की मौत की सूचना सामने आई थी, जिसके बाद हर दिन मौत का आंकड़ा बढ़ता गया और करीब 79 बच्चों की मौत हो गई। हालांकि, राज्य सरकार लगातार ये दावा कर रही है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते बच्चों की मौत नहीं हुई।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad