उत्तर प्रदेश के कासगंज में सांप्रदायिक हिंसा के कुछ दिनों बाद ही आगरा में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने तिरंगा यात्रा निकाली है।
Vishwa Hindu Parishad takes out 'Tiranga Yatra' in #Agra pic.twitter.com/dJMKI31L3K
— ANI UP (@ANINewsUP) January 31, 2018
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कासगंज हिंसा के विरोध में यह यात्रा निकाली गई है। आगरा में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं, जबकि फिरोजाबाद में बजरंग दल विरोध जता रहा है। इस दौरान फिरोजाबाद में पुलिस ने बगैर अनुमति के प्रदर्शन पर रोक लगा दी, वहीं आगरा में प्रदर्शन के दौरान काफी तादात में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
बता दें कि कासगंज में 26 जनवरी के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान दो पक्षों में लड़ाई हो गई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस लड़ाई ने शहर को सांप्रदायिक दंगों की भेंट चढ़ा दी थी।