Advertisement

किसानों को होगा ऑनलाइन भुगतान, धान बोनस देते हुए कृषिमंत्री ने कहा

  किसान जहां चारों ओर आंदोलन का रुख किए हैं ऐसे में छत्तीसगढ़ में प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री...
किसानों को होगा ऑनलाइन भुगतान, धान बोनस देते हुए कृषिमंत्री ने कहा

  किसान जहां चारों ओर आंदोलन का रुख किए हैं ऐसे में छत्तीसगढ़ में प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल हवा के रुख के मद्देनजर उन्हें आकर्षित करने में लग गए हैं। इस कड़ी में उन्होंने हाल ही में बलरामपुर में किसानों के बीच धान बोनस का वितरण किया है। किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के किसानों को दीपावली के पहले धान बोनस की राशि देकर बोनस त्योहार मनाने का अवसर प्रदान किया है। अब वे अपना भुगतान ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।

 उन्होंने बलरामपुर को जिला बनाने एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र को नक्सल मुक्त कराने सहित जिले को कृषि, उद्यानिकी के क्षेत्र में हुए कार्यों को गिनाते हुए डेयरी के लिए 50 फीसदी की सब्सिडी योजना और किसानों की आर्थिक तरक्की के लिए गन्ने की खेती के लिए प्रेरित किया 

जिला मुख्यालय बलरामपुर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित ‘बोनस तिहार’ के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल ने कम्प्यूटर में एक क्लिक कर जिले के किसानों के खाते में बोनस राशि वितरण किया। वह इस जिले के प्रभारी भी हैं। एक विज्ञप्ति के मुताबिक उन्होंने 16242 कृषकों को 33 करोड रुपये धान बोनस के रूप में बांटा। 83 लाख 99 हजार रुपये के नवनिर्मित निर्माण विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad