Advertisement

कोलकाता में अमित शाह की रैली से पहले लगे 'BJP बंगाल छोड़ो' के पोस्टर

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कोलकाता दौरे से एक दिन पहले शहर के मध्य मायो रोड स्थित उनके रैली स्थल के...
कोलकाता में अमित शाह की रैली से पहले लगे 'BJP बंगाल छोड़ो' के पोस्टर

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कोलकाता दौरे से एक दिन पहले शहर के मध्य मायो रोड स्थित उनके रैली स्थल के आसपास ऐसे पोस्टर लगे दिखे जिन पर 'भाजपा बंगाल छोड़ो' लिखा है। प्रदेश भाजपा ने आरोप लगाया कि 'भाजपा बंगाल छोड़ो' और 'बंगाल विरोधी भाजपा वापस जाओ' संदेश वाले पोस्टर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं। हालांकि इस आरोप से पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इनकार किया।

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि इससे पता चलता है कि तृणमूल कांग्रेस शनिवार को होने वाली हमारी रैली से भयभीत है। राज्य के लोग भाजपा के सुशासन का इंतजार कर रहे हैं। भाजपा के एक अन्य नेता ने कहा कि बंगाल तृणमूल कांग्रेस की निजी सम्पत्ति नहीं है, पार्टी को ऐसी मांगें करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य के लोग इसका निर्णय करेंगे कि कौन रुकेगा और कौन जाएगा।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि भाजपा विरोधी पोस्टरों से उनकी पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। जिस रास्ते से शाह शनिवार को रैली स्थल पर पहुंचेंगे, उस पर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कटआउट लगे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने जून में शाह के पुरुलिया दौरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिमी मिदनापुर में पिछले महीने हुई रैली के दौरान भी ऐसे पोस्टर लगाए थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह कहते हुए तृणमूल कांग्रेस का मजाक भी उड़ाया था कि सत्ताधारी पार्टी ने उनका स्वागत करने के लिए पोस्टर लगाए हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि उन्होंने ऐसा (तृणमूल कांग्रेस द्वारा पोस्टर लगाना) पहले भी किया है। हो सकता है कि यह उनका राज्य में लोगों का स्वागत करने का तरीका हो। चटर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी सुप्रीमो के पोस्टर और तख्तियां लगाने में कुछ भी गलत नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad