Advertisement

आंध्रप्रदेश में नक्सलियों ने की टीडीपी के विधायक और पूर्व विधायक की हत्या

आध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में नक्सलियों ने टीडीपी के दो नेताओं की हत्या कर दी है। इन दो लोगों में एक...
आंध्रप्रदेश में नक्सलियों ने की टीडीपी के विधायक और पूर्व विधायक की हत्या

आध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में नक्सलियों ने टीडीपी के दो नेताओं की हत्या कर दी है। इन दो लोगों में एक वर्तमान विधायक और एक पूर्व विधायक शामिल है।

विशाखापत्तनम में अराकु से वर्तमान विधायक किदारी सर्वेस्वरा राव और अराकु के पूर्व विधायक सिवेरी सोमा को नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह हत्या आंध्रप्रदेश के डुम्बरीगुड़ा मंडल में की गई। दोनों लोग टीडीपी के नेता थे।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना तटीय विशाखापत्तनम से 125 किमी दूर डुम्बरीगुड़ा मंडल में लिविरीपुट्टू गांव में घटी।  यह हमला उस वक्त हुआ जब दोनों, विधायक और पूर्व विधायक अपने क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

आंध्रप्रदेश विधानसभा के स्पीकर डॉ. केएस राव ने विधायक समेत दोनों लोगों की हत्या पर शोक व्यक्त किया। वहीं जनजातीय कल्याण मंत्री नक्का आनंद बाबू ने घटना पर शोक जताते हुए नक्सलियों की कठोर शब्दों में निंदा की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad