आध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में नक्सलियों ने टीडीपी के दो नेताओं की हत्या कर दी है। इन दो लोगों में एक वर्तमान विधायक और एक पूर्व विधायक शामिल है।
विशाखापत्तनम में अराकु से वर्तमान विधायक किदारी सर्वेस्वरा राव और अराकु के पूर्व विधायक सिवेरी सोमा को नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह हत्या आंध्रप्रदेश के डुम्बरीगुड़ा मंडल में की गई। दोनों लोग टीडीपी के नेता थे।
TDP leaders Kidari Sarveswara Rao (pic 1) & Siveri Soma (pic 2), present and former MLA from Araku respectively, who were shot dead by Naxals in Visakhapatnam today. #AndhraPradesh pic.twitter.com/PmlfDzlPFl
— ANI (@ANI) September 23, 2018
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना तटीय विशाखापत्तनम से 125 किमी दूर डुम्बरीगुड़ा मंडल में लिविरीपुट्टू गांव में घटी। यह हमला उस वक्त हुआ जब दोनों, विधायक और पूर्व विधायक अपने क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
आंध्रप्रदेश विधानसभा के स्पीकर डॉ. केएस राव ने विधायक समेत दोनों लोगों की हत्या पर शोक व्यक्त किया। वहीं जनजातीय कल्याण मंत्री नक्का आनंद बाबू ने घटना पर शोक जताते हुए नक्सलियों की कठोर शब्दों में निंदा की।