एहतियातन आसपास के इलाको को खाली करा दिया गया है। आगजनी पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने सेना से रिपोर्ट मांगी है। आग सेना के डंपिंग यार्ड में लगी थी, जो देखते ही देखते भभक गई। आग पर किसी तरह काबू पाया गया लेकिन बीच-बीच में होने वाले धमाकों की वजह से बचाव अभियान में परेशानी आ रही है।
आग में झुलसने से सेना के चार अधिकारी घायल भी हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जा रहा है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पुलगांव स्थित डिपो का दौरा करेंगे। इस दौरान वह मामले की जांच को लेकर भी दिशा निर्देश तय करेंगे। उन्होंने घटना को लेकर संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।