Advertisement

दिल्ली में 'कार-फ्री डे', साइकिल पर निकले केजरीवाल

लोगों को सार्वजनिक वाहन के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से आज दिल्‍ली में 'कार-फ्री डे' मनाया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लाल किले से भगवान दास मार्ग के बीच आयोजित साइकिल रैली का नेतृत्व किया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया, दिल्‍ली के कई मंत्री और नौकरशाहों ने भी इस रैली में भाग लिया।
दिल्ली में 'कार-फ्री डे', साइकिल पर निकले केजरीवाल

केजरीवाल ने लालकिले से भगवान दास मार्ग तक साइकिल चलाते हुए लोगों से साइकिल को आदत बनाने की अपील की। उन्होंने कहा, लोगों को अपने वाहन छोड़कर सार्वजनिक वाहन का इस्तेमाल करना चाहिए। दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है, एेसे में साइकिल चलाने की आवश्यकता है जो स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। वह खुद मधुमेह से पीड़‍ित हैं और साइकिल चलाने से उन जैसे लोगों के स्वास्थ्य को लाभ होता है। केजरीवाल ने बताया कि उनकी सरकार दिल्‍ली की सड़कों को फिर से डिजाइन करने की परियोजना पर काम कर रही है जिससे पब्लिक-ट्रांसपोर्ट को सुरक्षित बनाया जा सके। 

परिवहन राज्य मंत्री गोपाल राय की सलाह पर मनाये जा रहे 'कार-फ्री डे' का आयोजन लाल किले से भगवानदास मार्ग के बीच किया जा रहा है और यह सुबह 7 से 12 बजे तक चला।  राय ने कहा कि अब बस करें अभियान के तहत सरकार हर महीने 22 तारीख को इस तरह का आयोजन करेगी। राय ने बताया कि सरकार ने कार-फ्री डे के मद्देजनर लाल किला, चांदनी चौक, इंडिया गेट और उच्चतम न्यायालय के निकट कल के आयोजन के लिए पार्किंग के इंतजाम किए थे। राहगीरों की सुविधा के लिए इन मार्गों पर डीटीसी की अतिरिक्त बसें चलाई गईं। परिवहन मंत्री ने कहा, हम चाहते हैं कि लोग बस, मेटो, आॅटोरिक्शा और सार्वजनिक परिवहन के अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित हों जिससे कि दिल्ली में प्रदूषण स्तर घटे। राष्ट्रीय राजधानी में कार प्रदूषण के बड़े स्रोतों में एक है।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad