लवली दिल्ली कांग्रेस में कद्दावर नेता समझे जाते थे तथा सिख समाज में उनकी पकड़ मानी जाती थी। निगम चुनावों में टिकट वितरण के दौरान उन्होंने खुलकर आलाकमान से नाराजगी जताई थी लेकिन कोई तवज्जो न मिलने के चलते उन्होंने भाजपा में शामिल होकर कांग्रेस को करारा झटका दिया है।
निगम चुनावों के टिकट वितरण के दौरान कांग्रेस में लगातार टूट फूट चल रही है और कई बड़े नेता कांग्रेस से नाराजगी जता चुके हैं लेकिन उनकी नाराजगी का आलाकमान पर कोई असर दिखाई नहीं देता। समझा जाता है कि जल्द ही कई और नेता भी भाजपा में शामिल होकर कांग्रेस को झटका दे सकते हैं। इससे पहले दिल्ली सरकार में नंबर दो पर रहे मंत्री डॉ अशोक कुमार वालिया ने भी अपने इस्तीफे की पेशकश की थी तथा पूर्व परिवहन मंत्री हारून युसूफ ने भी नाराजगी जताई थी। दिल्ली विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष अमरीश गौतम भाजपा में शामिल हो गए थे।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अरविंदर सिंह लवली को पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल करवाया। इस मौके पर मनोज तिवारी भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक एमसीडी चुनावों में अजय माकन ने कांग्रेस के बड़े नेताओं को किनारे कर दिया। अपनी अनदेखी से कई नेता नाराज हैं। अरविंदर भी उन्हीं में से एक थे। टिकट बंटवारे में उनकी कोई राय नहीं ली गई, हालांकि एमसीडी चुनावों में उम्मीदवारों को लेकर अजय माकन के साथ मानमनौवल की कोशिशें की गई, लेकिन बात नहीं बनी। शशिकांत वत्स