Advertisement

नोटबंदी पर अब भी रोष बरकरार, नीतीश के मंत्री ने मोदी के पोस्टर पर मारे जूते

बिहार में नीतीश सरकार में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर जूता पड़वाने और उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किए जाने पर भाजपा दल ने विरोध शुरु कर दिया है। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को गलत बताया है।
नोटबंदी पर अब भी रोष बरकरार, नीतीश के मंत्री ने मोदी के पोस्टर पर मारे जूते

अब्दुल जलील मस्तान के इन कारनामों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो भी हुआ, यह ठीक बात नहीं है। वहीं, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कहा है कि मंत्री को इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने भी इस टिप्पणी पर खेद जताया है।

गौरतलब है कि यह घटना 22 फरवरी की है। जब पूर्णिया जिले में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लागू किए गए नोटबंदी की आलोचना कर रहे थे और इस फैसले से आम लोगों को हो रही परेशानी के बारे में भी बता रहे थे। 

नोटबंदी को पूरी तरीके से फेल और गलत बताते हुए अब्दुल जलील मस्तान इतने उत्तेजित हो गए कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डकैत कह दिया। उसके बाद उन्होंने कहा कि ऐसे प्रधानमंत्री को जूते मारने चाहिए। फिर क्या.. मंच पर खड़े मंत्री का आदेश पाते ही रैली में मौजूद लोगों ने जूता बरसाना शुरु कर दिया। जिसके बाद इस घटना का विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उनसे इस घटना के लिए माफी मांगने को भी कहा। भाजपा में मंत्री के खिलाफ केस भी करने की धमकी दी है। भाजपा ने इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad