Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता जयंती नटराजन के खिलाफ CBI का छापा

सीबीआई ने इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग लिमिटेड और अन्य के खिलाफ भी 120बी के तहत मामला दर्ज किया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता जयंती नटराजन के खिलाफ CBI का छापा

पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के चेन्नई के घर पर सीबीआई की छापेमारी हुई है। जयंती पर सीबीआई ने आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 120 PC के तहत आपराधिक षडयंत्र और मंत्री रहने के दौरान पद का दुरुपयोग के आरोप में मामला भी दर्ज किया गया है। 

सीबीआई ने इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग लिमिटेड और अन्य के खिलाफ भी 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। केस के सिलसिले में सीबीआई दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, रांची और ओडिशा के सुंदरगढ़ में स्थित परिसरों की भी तलाशी ले रही है।

गौरतलब है कि जयंती नटराजन यूपीए की सरकार में जुलाई 2011 से दिसंबर 2013 तक पर्यावरण मंत्री के पद पर थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad