पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के चेन्नई के घर पर सीबीआई की छापेमारी हुई है। जयंती पर सीबीआई ने आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 120 PC के तहत आपराधिक षडयंत्र और मंत्री रहने के दौरान पद का दुरुपयोग के आरोप में मामला भी दर्ज किया गया है।
CBI files FIR against former environment minister Jayanthi Natarajan under sec 120B PC Act, abuse of official position & criminal conspiracy
— ANI (@ANI) September 9, 2017
सीबीआई ने इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग लिमिटेड और अन्य के खिलाफ भी 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। केस के सिलसिले में सीबीआई दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, रांची और ओडिशा के सुंदरगढ़ में स्थित परिसरों की भी तलाशी ले रही है।
CBI also files FIR against Electrosteel Casting Ltd and others under section 120B PC Act.
— ANI (@ANI) September 9, 2017
गौरतलब है कि जयंती नटराजन यूपीए की सरकार में जुलाई 2011 से दिसंबर 2013 तक पर्यावरण मंत्री के पद पर थी।