Advertisement

आईपीएल में सट्टेबाजी का आरोप लगाकर संसद के पास फांसी पे लटका

दिल्ली में आज सुबह संसद भवन परिसर के पास पेड़ से लटककर 39 वर्षीय एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली और 23 पृष्ठों का एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने दावा किया कि है आईपीएल की सट्टेबाजी में उसे भारी नुकसान हुआ और वह चाहता है कि उसकी पीड़ा पर लोगों का ध्यान जाए। मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के निवासी राम दयाल वर्मा के रूप में की गई है। वह कल दिल्ली पहुंचा था।
आईपीएल में सट्टेबाजी का आरोप लगाकर संसद के पास फांसी पे लटका

आज सुबह सात बजकर 15 मिनट के करीब वर्मा का शव रेलभवन और विजय चौक के पास स्थित मीडिया पार्किंग सेंटर के बीच एक पेड़ से लटका पाया गया। यह स्थान संसद के निकट है। पुलिस ने कहा कि उसने इस व्यक्ति की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है जो 23 पृष्ठों का है। इस सुसाइड नोट में उसने दावा किया है कि वह बहुत भारी वित्तीय संकट का सामना कर रहा था और आईपीएल के दौरान सट्टेबाजी में उसे बहुत अधिक नुकसान हुआ।

वर्मा ने इस नोट में कम से कम चार लोगों के नाम लिए हैं और उस रकम का उल्लेख किया है जो उस पर इन लोगों की बकाया हैं। माना जा रहा है कि कुल रकम एक करोड़ रुपये है। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अपने नोट में वर्मा ने कहा कि वह चाहता था कि उसकी पीड़ा पर तवज्जो दी जाए और वह गुमनामी में नहीं मरना चाहता था। पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) जतिन नारवाल ने कहा, इस मामले में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत तहकीकात चल रही है। इस नोट में शामिल बातों की भी जांच की जा रही है। वर्मा शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं। इस घटना के बारे में उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि वह कल दिल्ली आया था और उत्तरी दिल्ली के कोतवाली क्षेत्र में कहीं ठहरा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad