आज सुबह सात बजकर 15 मिनट के करीब वर्मा का शव रेलभवन और विजय चौक के पास स्थित मीडिया पार्किंग सेंटर के बीच एक पेड़ से लटका पाया गया। यह स्थान संसद के निकट है। पुलिस ने कहा कि उसने इस व्यक्ति की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है जो 23 पृष्ठों का है। इस सुसाइड नोट में उसने दावा किया है कि वह बहुत भारी वित्तीय संकट का सामना कर रहा था और आईपीएल के दौरान सट्टेबाजी में उसे बहुत अधिक नुकसान हुआ।
वर्मा ने इस नोट में कम से कम चार लोगों के नाम लिए हैं और उस रकम का उल्लेख किया है जो उस पर इन लोगों की बकाया हैं। माना जा रहा है कि कुल रकम एक करोड़ रुपये है। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अपने नोट में वर्मा ने कहा कि वह चाहता था कि उसकी पीड़ा पर तवज्जो दी जाए और वह गुमनामी में नहीं मरना चाहता था। पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) जतिन नारवाल ने कहा, इस मामले में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत तहकीकात चल रही है। इस नोट में शामिल बातों की भी जांच की जा रही है। वर्मा शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं। इस घटना के बारे में उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि वह कल दिल्ली आया था और उत्तरी दिल्ली के कोतवाली क्षेत्र में कहीं ठहरा था।