छत्तसीगढ़ में नक्सलियों ने भाजपा सांसद विक्रम उसेंडी के घर को अपना निशाना बनाया, जिससे सटे सांसद के फार्महाउस का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। यह घटना कांकेर के ताड़ोकी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत घटी। अभी तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं मिली है। उसेंडी कांकेर से भाजपा सांसद हैं।
न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट्स के मुताबिक, नक्सलियों ने भाजपा सांसद के घर में आइडी ब्लास्ट किया, जिसमें उनके फार्महाउस का हिस्सा नष्ट हो गया। जानकारी के अनुसार, पहले नक्सलियों ने फार्महाउस में मौजूद चौकीदार की पिटाई की। इसके बाद आइडी से फार्महाउस को उड़ा दिया।
सीएम रमन सिंह की आज विकास यात्रा
आज अंतागढ़ में मुख्यमंत्री रमन सिंह की विकास यात्रा पहुंचेगी। सीएम के सभा स्थल से केवल 12 किलोमीटर दूर स्थित फार्महाउस पर नक्सलियों ने धमाका किया है।
सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों ने इस आइडी धमाके को अंजाम दिया है। सीएम की सभा के करीब हुए इस धमाके ने उनकी सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। फिलहाल पुलिस आस-पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
Chhattisgarh: Section of the farmhouse of BJP MP Vikram Usendi damaged in an IED blast triggered by naxals in Kanker's Tadoki police station limits. No casualties reported. More details awaited.
— ANI (@ANI) May 23, 2018
तीन दिन पहले नक्सलियों ने जवानों के काफिले को बनाया था निशाना
गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी नक्सलियों ने किरंदुल के बचेली में जवानों के वाहन को धमाके से उड़ा दिया था, जिसमें मौके पर ही पांच जवान शहीद हो गए थे। वहीं, घायल दो जवानों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।