मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान बुधवार को यूएस-इंडिया स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप फोरम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका सड़कों से बेहतर हैं।
वॉशिंगटन डीसी में रसेल सीनेट हॉल में भारतीय दूतावास के सहयोग से पंडित दीनदयाल उपाध्याय फोरम के शुभारंभ के मौके पर चौहान ने कहा, “यदि किसी राज्य को आगे बढ़ाना है तो बुनियादी ढांचे के बिना वो आगे नहीं बढ़ सकता इसके लिए सबसे पहले हमने सड़कें बनवाई। सड़कें भी ऐसी कि जब मैं यहां वॉशिंगटन में एयरपोर्ट में उतरा और सड़कों पर चलकर आया तो मुझे लगा कि मध्य प्रदेश की सड़कें यूएस से बेहतर हैं।”
When I got down at Washington Airport & travelled on roads, I felt roads in MP are better than US: Madhya Pradesh CM in Washington DC pic.twitter.com/saMTLqKDqT
— ANI (@ANI) 24 October 2017
सीएम शिवराज सिंह ने आगे कहा, “मैं यह सिर्फ कहने के लिए नहीं कहा रहा। हमने मध्य प्रदेश में करीब 1.75 लाख किमी सड़कें बनाई। ये सड़कें सभी गांव को जोड़ते हुए बनाई गई।”
ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रिया
शिवराज के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तंज कसना शुरू कर दिया। फिर क्या था #MPRoads ट्रेंड करने लगा और लोग शिवराज का मजाक बनाने लगे। लोगों ने इससे जुड़ी तस्वीर डालनी शुरू कर दी।
आम आदमी पार्टी के नेता आलोक अग्रवाल लिखते हैं, “शिवराज जी वाशिंगटन में सड़क की बात कर रहे हैं, वाह!! एम. पी. में हेलीकॉप्टर से उतर कर सड़क पर आइये तब गड्ढे पता चलेंगे...”
शिवराज जी वाशिंगटन में सड़क की बात कर रहे हैं, वाह!!
— Alok Agarwal (@iAlokAgarwal) 24 October 2017
एम. पी. में हेलीकॉप्टर से उतर कर सड़क पर आइये तब गड्ढे पता चलेंगे... https://t.co/RBOvwG4TeQ
यह हैं शिवराज जी की वाशिंगटन से अच्छी सड़कें..
— Alok Agarwal (@iAlokAgarwal) 24 October 2017
कुछ तो डरो झूठ से, कोई और नहीं पर भगवान तो देख रहा है..
2018 में जनता सड़क पर ही लायेगी.. pic.twitter.com/QGLkECHV7P
वहीं कुछ लोगों ने मजाकिया लहजे में भी ट्वीट किया। निरंजन दहिया नाम के एक व्यक्ति ने ट्वीट कर कहा, शिवराज सिंह ने कहा मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से भी अच्छी है।... यह सुनकर मध्य प्रदेश सड़क के गड्ढे ठहाका लगा कर हंसने लगे।”
कुछ लोगों ने फोटो के माध्यम से शिवराज सिंह के बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी।
शिवराज सिंह को चलने की जरूरत ही नहीं पड़ती !! pic.twitter.com/snHWq3rI7j
— simmi jain (@simmijain11) 24 October 2017
Shivraj Singh is right. Have a look ! pic.twitter.com/JSczjdOGsE
— Raghvendra Sharma (@raghven_ace) 25 October 2017
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में सड़क हादसो से प्रतिदिन 27 लोगों की जान जाती है। ऐसे में सीएम का यह बयान लोगों के गले नहीं उतर रहा है।