Advertisement

दिल्ली में लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे के भीतर 10,665 नए मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 10 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है और आठ मरीजों की...
दिल्ली में लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे के भीतर 10,665 नए मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 10 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है और आठ मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब 6 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 10665 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, इसके बाद संक्रमण दर बढ़कर 11.88 फीसदी हो गई है। 23,307 एक्टिव मरीज हैं। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में 5481 केस की पुष्टि हुई थी।

दिल्ली में अब तक 1474366 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1425938 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। 25121 मरीजों की अब तक मौत हुई है।

आज सुबह ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि ये साफ है कि देश के लिये कोरोना की ये अगली लहर जरूर है लेकिन दिल्ली के लिये हम इसे पांचवीं लहर मानते हैं। उन्होंने कहा कोरोना पूरे देश में फेल रहा है, लेकिन माइल्ड है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सतर्कता बरतें, होम आइसोलेशन में रहें और घबराएं नहीं। जैन ने बताया कि देश में तीसरी और दिल्ली में 5 वीं लहर आ चुकी है।

 

सत्येंद्र जैन ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में 10% से बढ़ाकर 40% कोरोना के लिए आरक्षित करने के लिए कह दिया गया है। सरकारी अस्पतालों में अभी काफी बेड खाली हैं, कल तक 531 भर्ती थे, 482 लोग कोरोना वाले थे। सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं लेकिन अस्पताल में कम जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर के बाद से ही राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर में रोजाना बढ़ोतरी हुई है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad