Advertisement

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में फिर बढ़ोतरी, 24 घंटे में 13,785 केस दर्ज, 35 लोगों ने गंवाई जान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते एक दिन में कोरोना के 13,785 नए मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट 23.86%...
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में फिर बढ़ोतरी, 24 घंटे में 13,785 केस दर्ज, 35 लोगों ने गंवाई जान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते एक दिन में कोरोना के 13,785 नए मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट 23.86% है। पिछले 24 घंटों में कोविड के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, एक दिन में 35 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। दिल्‍ली में इस समय सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 75,282 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 58,501 मरीज हैं। वहीं, 16,580 लोग ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,785 नए मामले सामने आए और 16,580 मरीज ठीक हुए। कोरोना से 35 लोगों की मृत्यु हुई।

सक्रिय मामले 75,282

सकारात्मकता दर 23.86%

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी देखी गई थी। मंगलावर को 11,684 नए मामले सामने आए थे जबकि पॉजिटिविटी रेट सोमवार के 27.99% की तुलना में गिरकर 22.47% हो गया था। वहीं मंगलवार को 38 लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले 12 जनवरी को इतनी ज़्यादा मौतें दर्ज हुई थी। 12 जनवरी को 40 लोगों की मौत हुई थी।

वहीं, आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी थी कि दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,000 नए मामले आ सकते हैं। जैन ने कहा कि पॉजिटिविट रेट 30% से घटकर 22.5% हो गई है और दिल्ली में कुल मामलों की संख्या में भी कमी आई।

जैन ने कहा था कि अस्पतालों में बहुत मरीज भर्ती नहीं है। उन्होंने कहा था कि हम दिल्ली में अधिक से अधिक टेस्टिंग कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया, 'दिल्ली के अंदर पूरे देश की तुलना में तीन गुना ज़्यादा टेस्टिंग की जा रही है।'

जैन ने कहा कि दिल्ली में आज पॉजिटिविटी रेट 24 फीसदी हो सकती है। वहीं दिल्ली में जारी पाबंदियों के सवाल पर जैन ने कहा कि पॉजिटिविटी रेट इतनी कम नहीं है कि हम प्रतिबंधों में ढील दे सकें।

इससे पहले सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने घटते मामले पर कहा था कि अब लगातार मामलें घटते हुये दिखायी दे रहे हैं जो लगातार अच्छे संकेतों की तरफ़ इशारा कर रहे है। सत्येन्द्र जैन ने कहा कि अब लगातार ट्रेंड डाउन होना स्टार्ट हो गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad