Advertisement

सीएम केजरीवाल का ऐलान- अगले साल होगा 'दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल' का आयोजन, जानें क्या होगा खास

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बताया कि शहर में अगले साल 28 जनवरी से 26 फरवरी के बीच...
सीएम केजरीवाल का ऐलान- अगले साल होगा 'दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल' का आयोजन, जानें क्या होगा खास

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बताया कि शहर में अगले साल 28 जनवरी से 26 फरवरी के बीच ‘दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल’ का आयोजन किया जाएगा और यह देश का ऐसा सबसे बड़ा महोत्सव होगा।

उन्होंने बताया कि इसमें देश के साथ-साथ विदेशों से भी लोग शिरकत करेंगे और दिल्ली, उसकी संस्कृति, भोजन के बारे में जानने के साथ ही खरीदारी का लुत्फ़ उठाएंगे। इस आयोजन से रोजगार के हजारों अवसर पैदा होंगे।

केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार इस दौरान दिल्ली आने वाले लोगों को विशेष ‘पैकेज’ उपलब्ध कराने के लिए कई होटलों और विमानन कंपनियों से बात कर रही है।

मुख्यमंत्री ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ यह भारत का सबसे बड़ा ‘शॉपिंग फेस्टिवल’ होगा और आने वाले कुछ वर्षों में हम इसे दुनिया का सबसे बड़ा ‘शॉपिंग फेस्टिवल’ बनाएंगे। इस दौरान दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा और उत्पादों पर भारी छूट भी दी जाएगी।’’

इस साल अपने रोज़गार बजट के तहत, केजरीवाल सरकार ने 250 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ ‘दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल’ और ‘होलसेल शॉपिंग फेस्टिवल’ आयोजित करने की घोषणा की थी।

उन्होंने बताया कि इसमें आध्यात्मिकता, स्वास्थ्य, मनोरंजन तथा अन्य विषयों से जुड़ी कई प्रदर्शनियां भी होंगी। इसमें दुनिया भर से कलाकार आएंगे और 30 दिनों में संगीत एवं मनोरंजन के करीब 200 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ इसके लिए विशेष उद्घाटन तथा समापन समारोह होगा और आगंतुकों के मनोरंजन के लिए करीब 200 संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दिल्ली अपने भोजन के लिए मशहूर है, इसलिए विशेष ‘फूड वॉक’ का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय रेस्तरां की भागीदारी होगी।’’

केजरीवाल ने कहा कि ‘दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल’ में बुजुर्ग, युवा, बच्चे, अमीर, गरीब और मध्यम वर्ग सहित समाज के हर वर्ग के लिए ‘‘ऑफर’’ होंगे। इस दौरान शहर के बाजारों और दुकानों को सजाया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad