Advertisement

दिल्ली की औरंगजेब रोड अब एपीजे अब्दुल कलाम रोड

लुटियन दिल्ली की औरंगजेब रोड शीघ्र ही पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से जानी जाएगी। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद यानी एनडीएसमी ने आज इस संबंध में अपनी मंजूरी दे दी।
दिल्ली की औरंगजेब रोड अब एपीजे अब्दुल कलाम रोड

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर ने बताया कि समाज के कुछ वर्गों ने पूर्व राष्ट्रपति के प्रति श्रद्धांजलि के तौर पर इस रोड का नाम बदलने का अनुरोध किया था। यह मामला आज परिषद के सामने रखा गया, जिसने सर्वसम्मति से इस पर अपनी सहमति दे दी है। उन्होंने बताया कि एनडीएमसी अंतिम प्राधिकार है तथा पुनर्नामकरण के लिए अब किसी सांविधिक मंजूरी की जरूरत नहीं है।

परिषद के सदस्य और बैठक में मौजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, बधाई। एनडीएमसी ने औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड रखने का अभी फैसला किया है। पिछले महीने पूर्व राष्ट्रपति के निधन के बाद समाज के कई लोगों ने मिसाइलमैन के प्रति श्रद्धांजलि के तौर पर इस सड़क का नाम उनके नाम पर रखने की मांग की थी। भाजपा सांसद महेश गिरि ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इतिहास की गलतियों को सुधारने के लिए औरंगजेब रोड का नाम बदलकर कलाम के नाम पर रखने का अनुरोध किया था। गिरि ने कहा था कि यह कलाम के प्रति बिल्कुल उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी।

गिरि ने आज ट्वीट किया, यह बताते हुए खुशी है कि एनडीएमसी ने आज औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड रखने का निर्णय लिया। इस अभियान में समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद। औरंगजेब रोड इंडिया गेट के समीप ताज मानसिंह होटल से लेकर सफदरजंग रोड तक है।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad