Advertisement

दिवाली-छठ में विशेष ट्रेनों को चुनाव आयोग की हरी झंडी

बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच त्योहारों का दौर भी शुरू होने जा रहा है। इस लिहाज से चुनाव आयोग ने त्योहारों के दौरान रेलवे को विशेष ट्रेनें चलाने की मंजूरी दे दी है। त्योहारों के दौरान बिहारवासियों के लिए 130 स्पेशल ट्रेनें और अलग से दस डुप्लीकेट ट्रेनें चलाने की योजना है।
दिवाली-छठ में विशेष ट्रेनों को चुनाव आयोग की हरी झंडी

चुनाव आयोग ने विशेष ट्रेनें चलाने की इजाजत देने के साथ ही हिदायत दी है कि कोई दल या मंत्री इस सुविधा का चुनाव में इस्तेमाल नहीं करेगा और न ही उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल किया जाएगा। त्योहारों के दौरान बिहार और पूर्वी भारत तक जाने वाली दस लोकप्रिय ट्रेनों की डुप्लीकेट ‌ट्रेनें बिना किसी तामझाम के रवाना होंगी। रेल मंत्रालय के मुताबिक लोगों को तत्काल आरक्षण देने का फैसला क्षेत्रीय स्तर पर किया जाएगा। इनमें जनसाधारण स्पेशल, तत्काल स्पेशल, साधारण स्पेशल और सुविधा स्पेशल के नाम से ट्रेनें चलाई जाएंगी।

गौरतलब है कि हर साल दशहरा से लेकर छठ पूजा तक बिहार जाने वाली ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़ बढ़ जाती है और इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों में अभी से आरक्षण समाप्त हो चुका है। इस लिहाज से भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए रेलव ने मौजूदा ट्रेनों में 200 अतिरिक्त डिब्बे लगाने के अलावा सभी ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल की सात ‌अतिरिक्त बटालियन तैनात करने का फैसला किया है।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad