Advertisement

हिमाचल में नगर निगमों के चुनाव अब पार्टी चिन्ह पर , मंत्रिमण्डल ने दी मंजूरी

  हिमाचल प्रदेश में चार नगर निगमों के चुनाव का रास्ता साफ हो गया। शिमला में राज्य  मंत्रिमंडल की आज...
हिमाचल में नगर निगमों के चुनाव अब पार्टी चिन्ह पर , मंत्रिमण्डल ने दी मंजूरी

हिमाचल प्रदेश में चार नगर निगमों के चुनाव का रास्ता साफ हो गया। शिमला में राज्य  मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में फैसला लिया गया कि इस बार चुनाव पार्टी चिन्ह पर होंगे !

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश  बैठक में निर्णय लिया गया कि हिमाचल प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1994 और हिमाचल प्रदेश नगर निगम चुनाव नियमों, 2012 में संशोधन किया जायगा ।

इन संशोधनों से पार्टी चिन्हों पर चुनाव आयोजित करवाने, अन्य पिछडे़ वर्गों को आरक्षण प्रदान करने और दल-बदल पर अयोग्य घोषित करने तथा अविश्वास प्रस्ताव आदि को मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

जिन चार नगर निगमों के चुनाव होने है उनमें धर्मशाला ,पालमपुर ,मंडी और सोलन शामिल हैं । इनमें से पालमपुर ,मंडी और सोलन का गठन हाल ही में बीजेपी सरकार ने किया था

मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश के बजट सत्र के लिए राज्यपाल के अभिभाषण को भी स्वीकृति प्रदान की। विधान सभा का बजट सत्र इस माह 26 को आरम्भ हो रहा ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad