देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही ओमिक्रोन वेरिएंट के नए मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राज्य सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में महाराष्ट्र के बाद देश में ओमिक्रोन मामलों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। बीते दिन 31 नए मामलों के साथ नए वेरिएंट के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 350 की संख्या पार पहुंच चुका है। जानें अन्य राज्यों के हालात-
बीते 24 घंटे में राजधानी में 1 हजार 796 नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। बता दें कि 22 मई के बाद एक दिन में दर्ज किए गए कोरोना संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले हैं। हालांकि इस दौरान किसी की मौत की खबरे नहीं आई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,431 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 454 और 351 मामले हैं। ओमिक्रोन के 1,431 मरीज़ों में से 488 मरीज़ रिकवर हो गए हैं।
देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की तैयारियां जोरों से चल रही है। इस दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने 1,000 से ज़्यादा सेंटर तैयार किए हैं, हमारे पास 3 लाख वैक्सीन प्रतिदिन लगाने की क्षमता है।