Advertisement

भाजपा की निगाहें पूर्वोत्तर पर, खुलेगा फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट

लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी पूर्वोत्तर में अपनी पैठ बनाने की कोशिश में लगी हुई है। इसके लिए कोशिश भी शुरू कर दी गई है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि अरूणाचल प्रदेश में प्रस्तावित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पूर्वोत्तर में फिल्म निर्माण के विभिन्न क्षेत्रों में हुनर को बढ़ावा देने का काम करेगा।
भाजपा की निगाहें पूर्वोत्तर पर, खुलेगा फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट

नायडू ने कहा कि 50 एकड़ के क्षेत्र में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट की स्थापना 200 करोड़ रुपये की लागत से की जाएगी। इसकी स्थापना कोलकाता स्थित सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट के विस्तारित परिसर के तौर पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र मिजोरम के एजल में भारतीय जनसंचार संस्थान के स्थायी परिसर की स्थापना भी करेगा।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ पूर्वोत्तर में कार्यक्रमों और नीतियों की समीक्षा बैठक के दौरान नायडू ने कहा कि दोनों संस्थान युवाओं की जरूरतों और महत्वाकांक्षाओं को पूरा करते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad