पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बगरी बाजार और दिल्ली के उद्योग नगर इलाके में रविवार तड़के आग लग गई जिसने अब भीषण रूप ले लिया है। यह आग इतनी भीषण है कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां लगी हुई हैं। बगरी बाजार के इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फायर ब्रिगेड फिलहाल आग पर काबू पाने की हर कोशिश कर रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कैनिंग स्ट्रीट स्थित बगरी बाजार में शनिवार-रविवार की रात आग लग गई। दमकल कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
कोलकाता के मेयर सोबान चटर्जी के अनुसार आग सुबह 2.45 मिनट पर आग लगी। इमारतों की संख्या ज्यादा होने के कारण दमकल कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Latest visuals: 30 fire tenders now at the spot in Bagri market on Canning Street in Kolkata where a fire broke out earlier today pic.twitter.com/FhhOWVpDEG
— ANI (@ANI) September 16, 2018
वहीं इसी तरह की एक अन्य दुर्घटना में दिल्ली के उद्दयोग नगर में रविवार सुबह आग लग गई।
Delhi: Fire breaks out in a factory in Udyog Nagar area, 30 fire tenders at the spot. pic.twitter.com/EEFHuG4lxI
— ANI (@ANI) September 16, 2018
खबर लिखे जाने तक दमकल की 30 गाड़िया यहां लगी आग बुझाने में लगी हैं। किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।