Advertisement

यूपी के बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, तीन घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शुक्रवार को दो तेज रफ्तार कारों की टक्कर में ई-रिक्शा सवार एक ही परिवार के...
यूपी के बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, तीन घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शुक्रवार को दो तेज रफ्तार कारों की टक्कर में ई-रिक्शा सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि इनायतपुर गांव में महमूदाबाद-लखनऊ मार्ग पर गुरुवार रात करीब 10 बजे हुई दुर्घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार, एक कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे एक तालाब में जा गिरी। कुछ ही देर बाद एक दूसरी कार ने भी उसी ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया, "एक 8 वर्षीय बच्ची समेत एक ही परिवार के आठ लोग ई-रिक्शा से सीतापुर के महमूदाबाद में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।"

सिंह ने बताया, "लड़की समेत तीन लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि पांच की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान इरफान, अजीज अहमद, वहीदुन, ताहिरा बानो और सबरीन के रूप में हुई है।"

पुलिस ने बताया कि यह परिवार जिले के कुर्सी क्षेत्र के उमरा गांव का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि तालाब में गिरी कार को बाहर निकाल लिया गया है। दोनों कारों में सवार घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad