Advertisement

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्टेशन के पास यात्री ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर, चार लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्टेशन के पास मंगलवार को एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो जाने से चार...
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्टेशन के पास यात्री ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर, चार लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्टेशन के पास मंगलवार को एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो जाने से चार लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने सभी संसाधन जुटा लिए हैं तथा घायलों के उपचार के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मेमू ट्रेन का डिब्बा शाम करीब चार बजे बिलासपुर स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकरा गया।

बिलासपुर के उपायुक्त संजय अग्रवाल ने बताया कि बिलासपुर के निकट एक लोकल ट्रेन और एक मालगाड़ी की आखिरी और पहली बोगी में टक्कर हो गई।

उन्होंने कहा, "दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। बचाव अभियान जारी है।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad