छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है, जिसमें सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के कम से कम चार जवान शहीद हो गए। इस हमले में दो जवानों के घायल होने की भी खबर है।
नक्सली हमले में शहीद हुए जवान CRPF-168 बटालियन के थे। ये जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे, तभी बासागुड़ा थानाक्षेत्र के मुर्दोण्डा गांव के नजदीक धमाका हो गया। डीआजी (एंटी नक्सल ऑपरेशन) पी सुंदर राज ने इसकी पुष्टि की। इससे पहले मई 2018 में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में पुलिस के सात जवान शहीद हो गए थे। नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के चोलनार के जंगलों में आईईडी ब्लास्ट करके जवानों को निशाना बनाया।
घात लगाकर किया गया हमला
हमले के वक्त ये जवान निजी जाइलो गाड़ी में सवार थे। उनके मूवमेंट की सूचना नक्सलियों को काफी पहले से मिल चुकी थी। जैसे ही यह गाड़ी उनके टारगेट में आई, नक्सलियों ने IED विस्फोट कर दिया था। नक्सलियों ने जवानों के पास से उनके मोबाइल, वायरलेस सेट समेत पांच इंसास रायफल और दो एके 47 भी लूटकर ले गए थे।
छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और आचार संहिता भी लागू है। सूबे में पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। पहले चरण में सूबे की 18 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा।
Four Central Reserve Police Force personnel (one ASI, one head-constable, two constables of 168 battalion) lost their lives in an IED blast in Awapalli Police Station area(Bijapur). 2 injured jawans sent for medical treatment:P Sundar Raj, DIG (Anti-Naxal Operation).#Chhattisgarh pic.twitter.com/axnnlJswza
— ANI (@ANI) October 27, 2018