Advertisement

यूपी: सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर जर्मन नागरिक से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

'अतिथि देवो भव:' कहने वाले देश में विदेशी मूल के लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं लगातार हो रही हैं। उत्‍तर...
यूपी: सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर जर्मन नागरिक से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

'अतिथि देवो भव:' कहने वाले देश में विदेशी मूल के लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं लगातार हो रही हैं। उत्‍तर प्रदेश के आगरा में स्विस जोड़े की पिटाई का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि सोनभद्र में एक जर्मन मूल के व्‍यक्ति की कथित तौर पर पिटाई कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाइ करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

न्‍यूज एजेंसी ANI के अनुसार, यह घटना सोनभद्र रेलवे स्‍टेशन पर हुई, जहां एक जर्मनी नागरिक की पिटाई की गई। पुलिस ने इस मामले में अमन यादव नामक शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेकानंद तिवारी ने बताया कि जर्मन नागरिक होल्गर एरीक से कल (शनिवार को) रॉबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे के ठेकेदार अमन कुमार ने कथित रूप से मारपीट की। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं, जर्मन नागरिक ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया।

आरोपी ने ANI से बातचीत में कहा है कि 'मैं निर्दोष हूं। जब मैंने जर्मनी मूल के व्‍यक्ति को 'वेलकम टू इंडिया' कहा तो उसने मुझे घूंसा मारा। यहां तक की उसने मुझ पर थूक भी दिया'।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad