Advertisement

यूपी: कैबिनेट मंत्री के काफिले से कुचलकर बच्चे की मौत, सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

उत्तर प्रदेश के  गोंडा में शनिवार को एक मंत्री की गाड़ी से कुचल कर एक 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चे...
यूपी: कैबिनेट मंत्री के काफिले से कुचलकर बच्चे की मौत, सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

उत्तर प्रदेश के  गोंडा में शनिवार को एक मंत्री की गाड़ी से कुचल कर एक 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चे से टकराने के बाद भी मंत्री का काफिला रुका नहीं। इससे नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन भी किया।


पुलिस ने इस सड़क दुर्घटना में मुकदमा धारा  279 व 304 A में लिख कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना गोंडा के करनैलगंज थाना क्षेत्र के करनैलगंज परसपुर मार्ग की है।

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के काफिले की गाड़ी से यह हादसा गोंडा जिले के बाबागंज गोसाईं पुरवा में हुआ।

मंत्री का काफिला शनिवार की शाम करनैलगंज से परसपुर की ओर जा रहा था। ओम प्रकाश योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं।

मंत्री के काफिले से बच्चे की मौत को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad